Wednesday, October 5, 2011

दिया कुछ इस तरह से जल गया,
कि पूरे घर में कालिख मल गया |
ढलेगी बाढ़ तो आएँगे नेता,
ये न समझो कि खतरा टल गया |
जिस हसीं दुनिया के खींचे थे नक्से,
हुई मुद्दत वो काग़ज गल गया |
दशहरा देख खुश हैं ये बच्चे,
समझते हैं कि रावण जल गया |

No comments:

Post a Comment