सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
Saturday, November 5, 2011
कितने ही गुरुकुलआज बाबा के अनुदान और मदद से चल रहे हैं....लाखों योग कक्षाएं पूरे देशमें .....आज बाबा ने योग को घर घर पहुंचा दिया है.........प रन्तु सारी संपत्ति ट्रस्ट की है जिसमे बाबा के अलावा उनके परिवार का एक भी सदस्य नहीं है......उनके परिवार काएक भी कोई बैंक खाता नहीं है........उन के एक भाई वही हरिद्वार मेंकाम देखते हैं और वेतन पाते हैं.......एक बड़े भाई गाँव में खेती करते हैं ........सु नते हैं की पुट्टपर्ति में साईं बाबा के निजी कक्ष से 7 करोड़ रुपया और 35 किलो सोना मिला था ......बाबा के निजी कक्ष में गया हूँ मैं.......वहा ँ 7 रु नहीं मिलेंगे ......चटाई बिछा के सोते हैं...जमीन पे .....NON AC रूम में ........ दो जोड़ी कपडे है.....खुद धोते हैं.......... उबली हुई सब्जी और एक गिलास दूध ....यही भोजन है
No comments:
Post a Comment