सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
Thursday, March 22, 2012
UPA सरकार ने एक नया कीर्तिमान बनाया है घोटाले का..
बधाई हो कांग्रेस सरकार को, उन्होंने एक नया कीर्तिमान बनाया है घोटाले का,
2जी में जो हिंदुस्तानियों का रूपया लूटा था उससे कहीं जादा इस बार कांड किया है
नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने एक और घोटाले से पर्दा उठाया है। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोयला खदानों में हुए बंदरबांट से सरकारी खजाने को 10.7 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा है। यह रकम 2जी घोटाले की रकम 1.76 लाख करोड़ से 6 गुना ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 से 2009 के दौरान कंपनियों को 155 कोयला ब्लॉकों का आवंटन बिना नीलामी के ही कर दिया गया। इससे कंपनियों को कई लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। कोयला खदानों के आवंटन से जिन कमर्शल इकाइयों को फायदा पहुंचा उनमें पावर, स्टील और सीमेंट इंडस्ट्री की करीब 100 प्राइवेट कंपनियां हैं और बाकी सरकारी कंपनियां।
कैग का कहना है कि नुकसान का आकलन करते वक्त सबसे घटिया श्रेणी के कोयले की कीमत को आधार बनाया है। मध्यम श्रेणी के कोयले की कीमत के आधार पर यह आकलन किया जाता, तो नुकसान कहीं ज्यादा बैठता।
No comments:
Post a Comment