Sunday, April 15, 2012

जरा जान ले मित्रों:


निर्मल बाबा ने नौ जनवरी को 20 करोड़ रु. का फिक्स्ड डिपॉजिट किया।
> 11 जनवरी को पांच करोड़ रु. का फिक्स्ड डिपॉजिट किया।
>बैंक में जमा रकम से सूद के 85.77 लाख रुपए मिले।
>दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बाबा ने अक्षरा होटल खरीदा।
>होटल पर अभी निर्मल बुटिक होटल का बोर्ड लगा है।
>निर्मल बाबा होटल की चेन भी खोलना चाहते थे।

चैनलों के मुताबिक बाबा का एक खाता निर्मलजीत सिंह नरूला के नाम पर भी है। इसका अकाउंट नंबर (1546000102129694) विज्ञापनों में नहीं दिखाया जाता। इस खाते में ४ जनवरी से 13 अप्रैल 2012 के बीच 123 करोड़ रुपए जमा हुए थे। इस दौरान 105.56 करोड़ रुपए निकाले भी गए। निकासी 16 बार हुई है। 13 अप्रैल शाम तक खाते में 17.47 करोड़ थे।

No comments:

Post a Comment