Monday, May 14, 2012

बाबा रामदेव सच्चे सनातनी है

बाबा रामदेव सच्चे सनातनी है

क्योंकी वो वेद दूत हैं .
क्योंकी स्वयं को ऋषि पुत्र कहलाना पसंद करते हैं 
क्योंकी अकेले उन्होंने ही विदेशी कंपनियों की नींद हराम कर दी है 
क्योंकी स्वर्गीय राजीव जी के साथ मिलकर 400 लाख करोड़ का कालाधन लाने के लिए भारत स्वाभिमान की स्थापना करते हैं
क्योंकी उनके योग कैम्पों में मुसलमान भी योग करते हुए नज़र आते हैं
क्योंकी लाखो लोगो के सामने कहते है की हिन्दू और मुसलमानों के पूर्वज एक ही है
क्योंकी वो अकेले ही है जो लिविंग रेलाशान्शिप व सम्लेंगिकता के मुद्दे पर देश के सभ्रांत वर्ग से भीड़ जाते है औ मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाते हैं
क्योंकी वो ही है जो स्चूलो में वेद पढ़ाने की मांग करते है
क्योंकी वो अकेले है जो स्विस्जेर्लेंड के चोर बैंक जो भारत में चल रहे हैं उनके बारे में आम आदमी को जगह जगह जाकर समजाते हैं
क्योंके वे ही है जो नेहरु खानदान को लाखो लोगो के सामने लूटेरा खानदान कहते हैं
क्योंकी वे ही है जो बड़े नोट के खिलाफ सरकार को कठघरे में खड़ा करते हैं
क्योंकी वे ही है जो सरकार से अग्रेजो के द्वारा बनाये हुए 35 हज़ार कानून को ख़तम करने के लिए कहते हैं जय बाबा रामदेव
क्योंकी वे गंगा माँ की रक्षा के लिए पूज्य स्वामी ज्ञान स्वरुप सानंद जी को समर्थन देने के बनारस पहंच जाते हैं
क्योंकी वे अपने आन्दोलन की शुरुआत धर्म नगरी द्वारका से करते हैं
क्योंकी वे अकेले है जो 70 करोड़ किसानो के लिए आय आयोग की मांग करते हैं
क्योंकी वो हरिद्वार में खाद मुक्त कृषि पर काम कर रहे हैं
क्योंकी वो आदर्श ग्राम निर्माण योजना को जगह जगह चला रहे हैं
क्योंकी वो पाकिस्तान से आये हुए हिन्दू सर्नाथियों के पक्ष में बोलते हैं
क्योंकी वो योग और आयुर्वेद से करोडो लोगो को ठीक कर चुकें है
क्योंकी वो जनता के सामने सरकारी बजट की पोल खोल देते हैं
क्योंकी वो गो माता आधरित कृषि व्यवस्था के पक्षधर हैं
क्योंकी उनकी साथी स्वर्गीय राजीव जी जैसे महापुरुष थे .क्योंकी देविंदर शर्मा ,सुब्रमयम स्वामी ,गुरु मूर्ति , अजित ढोबल,वैदिक जी जिसे देशभक्त उनके साथ काम कर रहे हैं
विशेषताएं तो इतनी है की ये पेज छोटा पड़ जाएगा लेकिन अभी बस इतना ही 

No comments:

Post a Comment