सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
Saturday, May 19, 2012
IPL EXPOSED- MUST READ
आज सुब्रहमण्यम स्वामी ने IPL के बारे मे क्ई अहम खुलासे किये है, स्वामी ने बताया कि IPL की आड मे काले धन को सफेद करने का बहुत बडा खेल चल रहाहै।
IPL मे हवाला के जरिये अरबो-खरबो रुपये इधर उधर किये जा रहे है ! दुब्ई,मारिशस से लेकर यूरोप के वो देश जो क्रिकेट नही खेलते है ,वे भी IPL मे करोडोडालर के निवेश कर रहे है और सबसे ज्यादा पैसा अरब देशो की क्ई बेनामी कँपनियो का लगा है ना तो इनके मालिको का पता है और ना पैसे के स्त्रोत का,कितना पैसा IPL की टीमो मे लगा है और इनके असली मालिक कौन है ये भी साफ नही है .
स्वामी ने कहा कि कुछ फिल्मी सितारो और बिजनसमैन्स को इनका मालिक बताया जा रहा है जबकि इनकेअसली मालिक अरब शेख और विदेशी बैँको मे पैसा रखने वाले भारत के कुछ राजनेता है। इसके अलावा स्वामी ने ये भी बताया कि IPL पार्टियो की आड मे सेक्स का कारोबार भी चल रहा है जिनमे क्ई राजनेता, खिलाडी, फिल्म स्टार्स और हाईप्रोफाईल लोगो शामिल है।
इशारो इशारो मे स्वामी ने साफ कर दिया की इस पूरे खेलके पीछे शरद पवार,विलासराव देशमुख,काँग्रेस साँसद राजीव शुक्ला और विजय माल्या है। जिनमे से राजीव शुक्ला और विजय माल्या काँग्रेसी दामाद रार्बट वाड्रा के इशारे पर काम कर रहे है !!
No comments:
Post a Comment