Tuesday, July 24, 2012

आचार्य बालकृष्ण जी



श्रद्देय आचार्य बालकृष्ण जी एक
बहुत बड़ी संहिता लिख रहे है
जिसमें 5000 जड़ी-बूटी के बारे में
वर्णन है अभी तक इतिहास में केवल
500 जड़ी-बूटी के बारे में
ही लोगो को पता है । आचार्य जी अनेक रोगियों को स्वस्थ्य कर
चुके है उन्होने अब तक करीब दस
लाख रोगियों को देखा है जिनमे से
आठ लाख लोगो का दस्तावेज़
प्रमाण भी मौजूद है । ऐसे देश भक्त
मानव सेवा मे लगे संत को तो जेल मे डाल दिया और कलमाड़ी,
कनिमोझी, ए राजा जैसे लोग
जनता को लाखों-
करोड़ो का चुना लगाने के बाद
भी बैखौफ घूम रहे है । वाह री भारत
की न्याय प्रणाली ???

No comments:

Post a Comment