Monday, August 6, 2012

मैरीकाम तुम अपने बोक्सिंग गलब्स गीतिका और फिजा को आज भेंट कर दो !

दीदी डॉ. सरोज गुप्ता द्वारा लिखी गयी एक और बेहद खूबसूरत कविता....

मैरीकाम तुम अपने
बोक्सिंग गलब्स
गीतिका और फिजा को
आज भेंट कर दो !

क्या कहा -
वो अब नप गईं !
सत्ता के गलियारों में खप्प गयी !
अभी तो लाखो गीतिकाएं
उड़ान भरने को तैयार है !
अभी तो फिजा में रंगीनी भरनी है !
मैरी तुमने वो काम किया
आशीष देती यह धरनी है!
गीत जो आज रूठे थे ,
फिजा में भी रह गए ठूंठे थे !
तुमने सबको अच्छे से कूटे थे
गीतिका को सीखा दो
कैसे मारे मुक्के थे ,
कांडा फिर कोई गीत गा न पाए !
चाँद दाग अपना छुपा न पाए !

मैरीकाम तुम अपने
बोक्सिंग गलब्स
गीतिका और फिजा को
आज भेंट कर दो !

No comments:

Post a Comment