Saturday, September 15, 2012

FDI में किसका है फायदा ?

भारत की कोई कंपनी 1 करोड़ रुपए लेकर नेपाल
जाती हैं, वहाँ एक फैक्ट्री लगती है...!
नेपाल के 100 लोग उसमे काम करते हैं !!
एक साल बाद हमारी कंपनी नेपाल मे 11 करोड़
रूपये कमाती है और मान लो 11 करोड़ मे से वो 1
करोड़ रूपये के वेतन काम करने वालों को बाँट देती है.!
और मान लो 1 करोड़ रूपये का ही नेपाल
की सरकार tax दे देती है और बाकी बचे 9 करोड़
रूपये net profit भारत ले आती है !!
तो फाइदा नेपाल को हो रहा है या भारत को????
एक अनपढ़ आदमी भी समझ जाएगा कि फायदा सिर्फ भारत को हो रहा है..!
नेपाल का पैसा भारत जा रहा है!
लेकिन मनमोहन सिंह
कहता है walmart के आने से भारत
को फायदा होगा !

No comments:

Post a Comment