इस पूरी दुनिया मे "राम" शब्द का सबसे ज्यादा उच्चारण धरती के जिस हिस्से पर होता है वो है ― #हरियाणा
हरियाणा वो भूमि है जहाँ पर न सिर्फ स्वागत और अभिवादन के लिए राम-राम बोलते हैं अपितु सारी दुनिया में जहाँ जहाँ भगवान, ईश्वर इत्यादि शब्द प्रयोग होते हैं वहाँ पर हरियाणा में राम शब्द का प्रयोग किया जाता है ।
जैसे दुनिया कहेगी - भगवान देख रहा है, ईश्वर न्याय करेगा, धर्मराज के द्वार जाना है इत्यादि।
लेकिन हरियाणा मे कहेंगे ―
राम देखै है,
राम न्याय करेगा,
राम के घर जाना है,
राम से डर।
हरियाणा की कहावतें भी केवल राम से संबंधित है जैसे ―
हिम्मती का राम हिमायती,
आंधे की मक्खी राम उड़ावै,
राम को राम नहीं कहता,
अपने को राम से बड़ा समझना।
हरियाणा में आकाश को भी राम कहते है और आराम को भी राम कहते है।
जैसे दुनिया कहेगी आराम से चल, आराम कर ले।
लेकिन हरियाणा में कहेंगे कि ―
राम से चल, राम कर ले।
जब कही जाना हो तो गाड़ी मे बैठने के बाद दुनिया वाले कहते हैं कि "चलो"
लेकिन हरियाणा मे कहते है कि ―
"चालन दो भाई लेके राम का नाम"
हरियाणा में बारिश को भी राम कहते है। जब बरसात होती है तो दुनिया वाले कहते हैं कि बूंदे आई थी, बहुत बारिश हूई इत्यादि ।
लेकिन हरियाणा में कहते हैं कि राम जी आया था, राम जी बहुत बरसा भाई।
जब कोई किसी का हाल चाल पूछता है तो बाकी दुनिया मे कहते है कि सब बढिय़ा है इत्यादि ।
लेकिन हरियाणा मे कहते हैं कि ―
"राम राजी स" या "दया है राम की ।"
हरियाणा मे गाँव को गाम कहते हैं और हरियाणवी कहावत है कि ―
"गाम राम होता है"
हरियाणा वाले राम से प्यार करते हैं
राम का व्यापार नहीं करते हैं
हरियाणा के कण-कण और शब्द-शब्द मे राम बसता है और मुझे गर्व है स्वयं के हरियाणवी होने का |
🙏🏻🙏🏻राम-राम🙏🏻🙏🏻
सादर नमस्कार,
ReplyDeleteआपकी प्रविष्टि् की चर्चा शुक्रवार(07-08-2020) को "राम देखै है ,राम न्याय करेगा" (चर्चा अंक-3786) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है.
…
"मीना भारद्वाज"
राम राम
ReplyDeleteउत्तम
ReplyDeleteबहुत खूब
ReplyDeleteबिलकुल सही कहा आपने,राम-राम जी
ReplyDeleteवाह !लाजवाब ।
ReplyDeleteधन्यवाद 🙏
Deleteबहुत ही सुंदर
ReplyDelete