दे दी हमें बर्बादी बिना खडग बिना ढाल,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
जब जब तुम्हे कुर्सी मिली, इंसानियत मर गई ,
खजाने लूटने के लिए, होड़ लग गई,
इस देश की जनता का भी, कुछ तो करो ख्याल,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
मन में है रिश्वत की ललक, तन पे सफेदी,
दिल में भरी है खोट, बस बातों में उम्मीदी ,
इन झूठ के वादों ने किया, देश को कंगाल ,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
वैसे तो बने फिरते है यह, देश के सपूत,
लेकिन इन्हें झुकतें हैं, नरक लोक के यमदूत,
इन सबको वोट दे के, हमें हो रहा मलाल ,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
आखिर कहाँ ले जाओगे तुम, इतना काला धन ,
इस पाप कर्म से कब, उबरे तुम्हारा मन,
यमराज के दरबार में, बरसेगा तुम पे काल ,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
जब जब तुम्हे कुर्सी मिली, इंसानियत मर गई ,
खजाने लूटने के लिए, होड़ लग गई,
इस देश की जनता का भी, कुछ तो करो ख्याल,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
मन में है रिश्वत की ललक, तन पे सफेदी,
दिल में भरी है खोट, बस बातों में उम्मीदी ,
इन झूठ के वादों ने किया, देश को कंगाल ,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
वैसे तो बने फिरते है यह, देश के सपूत,
लेकिन इन्हें झुकतें हैं, नरक लोक के यमदूत,
इन सबको वोट दे के, हमें हो रहा मलाल ,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
आखिर कहाँ ले जाओगे तुम, इतना काला धन ,
इस पाप कर्म से कब, उबरे तुम्हारा मन,
यमराज के दरबार में, बरसेगा तुम पे काल ,
इस देश के नेताओं तुमने कर दिया कमाल,
No comments:
Post a Comment