Tuesday, May 8, 2012

ये है इंडिया

कृपया एक बार पूरा जरुर पड़े

"एक रोटी "

==========================
डाइनिंग टेबल पर खाना देखकर
बच्चा भड़का

फिर वही सब्जी,रोटी और दाल में
तड़का....?

मैंने कहा था न कि मैं
पिज्जा खाऊंगा

रोटी को बिलकुल हाथ
नहीं लगाउंगा

बच्चे ने थाली उठाई और बाहर
गिराई.......?
-------


बाहर थे कुत्ता और आदमी
दोनों रोटी की तरफ लपके .......?

कुत्ता आदमी पर भोंका

आदमी ने रोटी में खुद को झोंका

और हाथों से दबाया
कुत्ता कुछ भी नहीं समझ पाया

आप इंडियन कहलाना पसंद करेंगे या भारतीय ?

हमारे देश का वास्तविक नाम भारत है न की इण्डिया. भारत और इण्डिया में काफी अंतर है l इण्डिया शब्द हमें अंग्रेज़ देकर गए हैं. अंग्रेजो को भारत बोलने में दिक्कत आती थी इसलिए उन्होंने इण्डिया नाम रख दिया.
इण्डिया आया है इंडियन से ..इण्डियन शब्द को अंग्रजो ने इडियट शब्द से बनाया है , अर्थार्त जो इडियट ( जाहिल गंवार ) होता है वो इण्डियन है ल
अंग्रेज़ भारत के लोगों को जाहिल गंवार यानि इडियट मानते थे इसीलिए इडियट शब्द में थोडा परिवर्तन करके उन्होंने यहाँ के लोगों को इण्डियन कहना शुरू किया. अंग्रेज़ इंडियन उस व्यक्ति को कहते है जो उनके हिसाब से जाहिल माना जाता है, -अंग्रेज़ इण्डियन उस व्यक्ति को कहते जो पाषाण कालीन जीवन जीता है l

इसीलिए आप देखें विश्व में जहाँ -जहाँ अंग्रजो का राज था वहां पर इण्डियन यानि इडियट मिल जायेंगे . जैसे रेड इण्डियन , ब्लैक इण्डियन , वेस्ट इंडीज इत्यादि.

हमारे यहाँ बिना भावार्थ के नाम रखने की असांस्कृतिक परंपरा नहीं है - -
हमारे भारत के नाम का अर्थ है भारत : भा = प्रकाश रत = लीन ( हमेशा प्रकाश, ज्ञान मे लीन ), इतने महान अर्थ से परिपूर्ण है हमारे देश का नाम.

अब फैसला आपका है आप भारत कहना पसंद करेंगे या इण्डिया?