Saturday, October 5, 2013

जानीये किनको मोदी स्वीकार नहीं।


जिन को रोती भारत माँ से, शायद बिल्कुल
प्यार नही,
जिन के सपनो मे
भारत का, करगिल पर अधिकार नही,
जो कहते हैं भगत सिंह का उन पर
कोई उपकार नही,
ऐसे लोग ही अब बोलेंगे, उनको मोदी स्वीकार
नही....
जिस ने उत्तराखंड की लाशों से, गहने पर्स
चुराए थे,
जिन ने
दुर्गा जैसी नारी पर सौ इल्ज़ाम लगाए थे,
जो खुद बोले श्री राम सेतु
का है कोई आधार नही,
ऐसे लोग ही अब बोलेंगे, उनको मोदी स्वीकार
नही..
जिस ने चंद्रशेखर की अर्थी पर, आँसू
ना टपकाए थे,
जिस ने
गोरी मह्मूद ग़ज़नवी बाहर से बुलवाए थे,
जिन के मुह पर लादेन "जी" है,
दुनिया का गद्दार नही,
ऐसे लोग ही अब बोलेंगे, उनको मोदी स्वीकार
नही...
जिन को भारत माँ का आँचल फटा हुआ
ना दिखता है,
जिन के राज
मे फ़ौजी का सिर कुछ पैसों मे बिकता है,
जो कहते हैं कश्मीरी हिंदू को,
जीने का अधिकार नही,
ऐसे लोग ही अब बोलेंगे, उनको मोदी स्वीकार
नही...!! ।।।।।।।