Thursday, April 12, 2012

ढोंगी निर्मल बाबा कि पोल खुली


*नागपुर. *अजीबोगरीब उपाय बता कर लोगों की किसी भी तरह की समस्‍याएं सुलझाने
का दावा करने वाले निर्मल बाबा की मुसीबतें बढ़ती लग रही हैं। उनके खिलाफ जहां
एक के बाद एक शिकायतें दर्ज हो रही हैं, वहीं अब उन्‍हें खुले आम चुनौती भी दी
गई है। उन पर पैसे देकर लोगों से अपना महिमा मंडन कराने वाले बयान दिलवाने के
आरोप भी लग रहे हैं।

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कहना है कि निर्मल बाबा दैविक शक्ति का दावा
करके लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। यहां जारी बयान में समिति के
कार्याध्यक्ष उमेश चौबे व हरीश देशमुख ने आरोप लगाया कि निर्मल बाबा का दैविक
शक्ति का दावा खोखला, निराधार व धार्मिक प्रवृत्ति के कट्टरपंथी लोगों के लिए
मानसिक रूप से गुमराह करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीवी चैनलों पर
नकली भक्तों को पेश कर बाबा अपनी वाहवाही कराते हैं। समिति ने टीवी चैनलों पर
चल रहे इन विज्ञापनों
पर<http://www.bhaskar.com/article/NAT-nirmal-baba-samagam-occupies-25-ho...>
पाबंदी
लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्‍होंने कहा कि यदि बाबा के पास
वास्तव में चमत्कारिक शक्तियां हैं, तो वह अपनी शक्तियों के बल पर एक पापड़ भी
तोड़ कर दिखा दें तो समिति उन्‍हें 15 लाख रु. इनाम देगी।
उधर, लखनऊ<http://www.bhaskar.com/article/NAT-who-is-nirmal-baba-3098583.html?HT1a=>
और

Wednesday, April 11, 2012

मैकोले ने अपने पिता को एक चिट्ठी लिखी थी बहुत मशहूर चिट्ठी है

वो, उसमे वो लिखता है कि "इन कॉन्वेंट स्कूलों से ऐसे बच्चे
निकलेंगे जो देखने
में तो भारतीय होंगे लेकिन दिमाग से अंग्रेज होंगे और इन्हें
अपने देश के बारे
में कुछ पता नहीं होगा, इनको अपने संस्कृति के बारे में कुछ
पता नहीं होगा,
इनको अपने परम्पराओं के बारे में कुछ पता नहीं होगा,
इनको अपने मुहावरे नहीं
मालूम होंगे, जब ऐसे बच्चे होंगे इस देश में तो अंग्रेज भले
ही चले जाएँ इस देश
से अंग्रेजियत नहीं जाएगी "
*Indian Education Act -* 1858 में Indian
Education Act बनाया गया | इसकी ड्राफ्टिंग लोर्ड
मैकोले ने की थी | लेकिन उसके पहले उसने यहाँ (भारत) के
शिक्षा व्यवस्था का सर्वेक्षण कराया था, उसके पहले
भी कई अंग्रेजों ने भारत के शिक्षा व्यवस्था के बारे में
अपनी रिपोर्ट दी थी | अंग्रेजों का एक
अधिकारी था G.W.Litnar और दूसरा था Thomas
Munro, दोनों ने अलग अलग इलाकों का अलग-अलग समय
सर्वे किया था |

Tuesday, April 10, 2012

LATEST NEWS ABOUT WAZZUB

Highlights (Updates) of today's Webinar :-

* The Perfect Homepage link is http://www.perfectinter.net/ (what an intelligent name) .....but it will ready in another 24-36hrs......Hence P.S.P. (Profit Sharing Phenomenon) Will Stay Open for Another 24-36 hs. or Until we Reach 6,000,000 Members..... to allow our technicians to transfer 6 million people from wazzub(dot)info to http://www.perfectinter.net/ ...... this is to avoid down time or being shut down......our programmers need more time to prepare and transfer data......no company has ever had to do it at launch.....so we will get more time to add pre-launch members until they are ready.......and then we will be down for a short time 6 hours or so to do the acutal transfers.

** We the Pre Launch Members will receive Money for our $ factors every month and also Deal Points Every Month......we will have our $Factors frozen at the end of April.....AND we get matching Deal Points / every month.....WOW whatever your $Factor is at the end of April....your Deal Points will be matched..... And both will remain the same every month.......You will also be able to earn more Deal Factors indefinitely..... Deal factors will be converted to deal points.... always

*** The exact payment method will be available only to those who qualify for payment at the end of April.....Beginning May 1st eligible people can choose their payment method in their backoffice.

Share this with all your members ASAP. Great news is the prelaunch offer is still open till we reach 6 million strength......You have more time now, don't waste it

join now

www.buzurl.com/de89

Sunday, April 8, 2012

क्यों है चीन भारत से आगे-

दुनिया में सबसे ज्यादा भारत को ही लूटा ज़ा रहा है, भारत और चीन की तुलना करके देखिये की चीन तेजी से ऊपर क्यों ज़ा रहा है .....विदेशी कम्पनियां चीन को नहीं लूट पाती है क्योकि.....

१-भारत में इस समय अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार सत्ता में है, जब की चीन में भ्रष्ट लोगो के लिए मौत की सजा का कानून है और अभी अगस्त में २ बड़े अधिकारियो को फांसी दे दी गयी है.

२-भारत की सरकार कालाधन जमा करने वालो को बचाती है, जब की चीन की सरकार ने अभी अभी स्वामी रामदेवजी के 4जून के अनशन से प्रभावित होकर विदेश में खाता रखने वालो के लिए फांसी की सजा का प्राविधान किया है.

कविता : इस देश में रहने वाले महान कितने हैं


तालीम आज भी अपना अस्तित्व खोजती है यहाँ
फिर भी हर रोज़ इम्तिहान कितने हैं
सालों से वही मुद्दे हैं रोटी, कपड़ा और मकान
हालातों से वाकिफ होते हुए भी
यहाँ के लोग अंजान कितने हैं

ढोंगी निर्मल बाबा से ऐसे निपटे-

ढोंगी निर्मल बाबा से ऐसे निपटे-
टेढ़ी बात
अखिलेश - "बाबा, मुझे रास्ता दिखाएँ मेरी शादी नहीं हो रही, बहुत चिंतित हूँ!"
निर्मल - बेटा आप करते क्या हो??
अखिलेश - आप बताये शादी के लिए कौन सा काम उचित रहेगा??
... निर्मल - तुम मिठाई की दूकान खोल लो!
अखिलेश - बाबा वोह खोली हुई है, मेरे पिता की वोह दूकान है!