*नागपुर. *अजीबोगरीब उपाय बता कर लोगों की किसी भी तरह की समस्याएं सुलझाने
का दावा करने वाले निर्मल बाबा की मुसीबतें बढ़ती लग रही हैं। उनके खिलाफ जहां
एक के बाद एक शिकायतें दर्ज हो रही हैं, वहीं अब उन्हें खुले आम चुनौती भी दी
गई है। उन पर पैसे देकर लोगों से अपना महिमा मंडन कराने वाले बयान दिलवाने के
आरोप भी लग रहे हैं।
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कहना है कि निर्मल बाबा दैविक शक्ति का दावा
करके लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। यहां जारी बयान में समिति के
कार्याध्यक्ष उमेश चौबे व हरीश देशमुख ने आरोप लगाया कि निर्मल बाबा का दैविक
शक्ति का दावा खोखला, निराधार व धार्मिक प्रवृत्ति के कट्टरपंथी लोगों के लिए
मानसिक रूप से गुमराह करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीवी चैनलों पर
नकली भक्तों को पेश कर बाबा अपनी वाहवाही कराते हैं। समिति ने टीवी चैनलों पर
चल रहे इन विज्ञापनों
पर<http://www.bhaskar.com/article/NAT-nirmal-baba-samagam-occupies-25-ho...>
पाबंदी
लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि यदि बाबा के पास
वास्तव में चमत्कारिक शक्तियां हैं, तो वह अपनी शक्तियों के बल पर एक पापड़ भी
तोड़ कर दिखा दें तो समिति उन्हें 15 लाख रु. इनाम देगी।
उधर, लखनऊ<http://www.bhaskar.com/article/NAT-who-is-nirmal-baba-3098583.html?HT1a=>
और