विज्ञापन हमें क्या सिखाते हैं ?
1) घोटालो से परेशान ना हो Tata की चाय पीयो देश बदल जाएगा l
2) पानी की जगह कोका कोला और पेप्सी पीयें और प्यास बुझाओ
3) लाइफबॉय और डेटोल 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1 % पुनः प्रजनन के लिए छोड़ देते हैं l
4) महिलाओं को बचाने और बटन खुले होने की चेतावनी देने का ठेका अक्षय कुमार ने लिया है l
5) अगर आप स्प्राइट पीते हैं तो लड़की पटाना आपके बाये हाँथ का खेल है
6) सलमान खान के अनुसार महीने भर का व्हील डिटर्जन ले आओ और कई
किलो सोने के मालिक बन जाओ .आपको नौकरी करने की कोई जरुरत नहीं .!
7) सैफ अली खान और करीना ने शादी एक दुसरे के सर का डैंड्रफ देख कर की है l
यदि किसी के टूथपेस्ट में नमक है तो यह पूछने के लिए आप किसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं l
9) सैमसंग S3 फोन के अलावा बाकी सभी फोन बंदरों के लिए बने हैं l
10) माउन्टेन ड्यू पीकर पहाड़ से कूद जाइये, कुछ नहीं होगा l
11) संधि सुधा तेल के बिना सभी बेकार बैठे अभिनेता भूखे मर जायेंगे l
12) कैडबरी डेरी मिल्क सिल्क चोकलेट खाएं कम और मुंह पर ज्यादा लगायें l
13) हैप्पीडेंट चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये l
14) आपके इंशोरेंस एजेंट्स को अपने पापा से ज्यादा आपकी फ़िक्र रहती हैं l
15) फलमंडी से ज्यादा फल आपके शैम्पू में होते हैं l
16) अपने घर का संडास सदा साफ़ रखें अन्यथा एक गोरा सा लड़का हार्पिक और कैमरा लेकर आपके संडास की सफाई का सीधा प्रसारण करने लगेगा l
17) अगर आपने घर में एशियन पेंट्स किया है तो आप दुनिया के
सबसे होंशियार इन्सान हैं l
18) अगर आपने लक्स कोजी बिग शॉट नहीं पहनी तो आपको मर्द कहलाने का कोई हक़ नहीं l
19) मेरा पापा रिवाईटल खाता था तुम खाओ ना खाओ अपने पापा को
जरुर खिलाओ l
20)अगर तुम्हारा बेटा बोर्नवीटा नहीं पीता तो वो मंदबुद्धि हो जायेगा |
मोमबत्ती जलाने से बलात्कार नही रूका करते... और
अंग्रेजी बोलने से ज्ञान नही मिला करता... और
फास्ट फूड खाने से सेहत नही मिलती... और
इंडिया कहने से भारत को सम्मान नही मिलता...
हर लडकी को परपोज कर और कई लडकों से प्यार करने वालों में प्रेम कभी नही हुआ करता...
अश्लील विज्ञापन देखकर सामान खरीदने से कोई चतुर नही माना जाता...
और अपनी संस्कृति को भूल कर विदेशों के पीछे चलने से कभी विकसित नही हो सकते हम...
गर्वसे कहो... वंदेमातरम्...
भारतीय होने पर गर्व कीजिए
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
Saturday, May 18, 2013
विज्ञापन हमें क्या सिखाते हैं?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment