Tuesday, November 19, 2013

paid media

media ने कभी ये बताया ??
nestle कंपनी खुद मानती है कि वे अपनी चाकलेट kitkat मे बछड़े के मांस
का रस
मिलाती है ! और सबका धर्म भ्रष्ट कर रही है !
_____________________________
media ने कभी ये बताया ???
की मद्रास high cout मे fair and lovely कंपनी पर जब case
किया गया था ! तब कंपनी ने खुद माना था ! हम cream मे सूअर
की चर्बी का तेल मिलाते है !!

_______________________________
media ने कभी ये बताया ????
की ये colgate कंपनी जब अपने देश america मे colgate बेचती है
तो उस पर warning लिखती है !!
अमेरिका और यूरोप में जब कोलगेट बेचा जाता है तो उसपर
चेतावनी (Warning) लिखी होती है | लिखते अंग्रेजी में हैं, मैं
आपको हिंदी में बताती हूँ, उस पर लिखते हैं
"please keep out this Colgate from the reach of the
children below 6 years
" मतलब "छः साल से छोटे बच्चों के पहुँच से इसको दूर रखिये/उसको मत
दीजिये", क्यों? क्योंकि बच्चे उसको चाट लेते हैं, और उसमे कैंसर करने
वाला केमिकल है, इसलिए कहते हैं कि बच्चों को मत देना ये पेस्ट |
और आगे लिखते हैं " In case of accidental ingestion , please
contact nearest poison control center immediately , मतलब
"अगर बच्चे ने गलती से चाट लिया तो जल्दी से डॉक्टर के पास ले के
जाइए" इतना खतरनाक है, और तीसरी बात वो लिखते हैं
"If you are an adult then take this paste on your brush in
pea size " मतलब क्या है कि " अगर आप व्यस्क हैं /उम्र में बड़े हैं
तो इस पेस्ट को अपने ब्रश पर मटर के दाने के बराबर की मात्रा में लीजिये"
|
और आपने देखा होगा कि हमारे यहाँ जो प्रचार टेलीविजन पर आता है उसमे
ब्रश भर के इस्तेमाल करते दिखाते हैं | हमारे देश में बिकने वाले पेस्ट पर ये
"warning" नहीं होती !

______________________
media ने कभी बताया कि
ये vicks नाम कि दवा यूरोप के कितने देशो मे ban है ! वहाँ इसे जहर
घोषित किया गया है !पर भारत मे सारा दिन tv पर इसका विज्ञापन
आता है !!

_____________________________
media ने कभी बताया ??
कि life bouy न bath soap है न toilet soap ! ये जानवरो को नहलाने
वाला cabolic soap है !
यूरोप मे life bouy से कुत्ते है !और भारत मे 9 करोड़ लोग इससे रगड़ रगड़
कर नहाते हैं !!

_______________________
media ने कभी बताया ! ???????????
की ये coke pepsi सच मे toilet cleaner है ! और ये साबित हो गया है
इसमे 21 तरह के अलग अलग जहर है ! और तो और संसद की कंटीन मे
coke pepsi बेचना ban है ! पर पूरे देश मे बिक रही है !!

____________________
media ने कभी बताया ????
कि ये healt tonic बेचने
वाली विदेशी कंपनिया boost ,complan ,horlics,maltova ,protinx ,
इन सबका delhi के all india institute (जहां भारत की सबसे बड़ी लैब
है ) वहाँ इन सबका test किया गया ! और पता लगा ये सिर्फ मुगफली के
खली से बनते है ! मतलब मूँगफली का तेल निकालने के बाद
जो उसका waste बचता है !जिसे गाँव मे जानवर खाते है ! उससे ये health
tonic बनाते है !!

__________________________
media ने कभी बताया ??????
अमिताभ बच्चन का जब आपरेशन हुआ था और 10 घंटे चला था ! तब
डाक्टर ने उसकी बड़ी आंत काटकर निकली थी !! और डाक्टर मे कहा था ये
coke pepsi पीने के कारण सड़ी है ! और अगले ही दिन से अमिताभ बच्चन
ने इसका विज्ञापन करना बंद कर दिया था और आजतक coke pepsi
का विज्ञापन नहीं करता !

__________________________________
तो दोस्तो ये media अगर ईमानदार है ! तो सबका सच एक साथ दिखाये !!
विदेशी कंपनिया को expose करने की बात पर मुंह मे रुमाल डाल लेता है !!
और बेचारे गरीब मिठाई वालों का धंधा चोपट करने के लिए कुत्तों की तरह
भोंकने लग जाता है !पूरी post आपने पढ़ी बहुत बहुत .thanks !!
jaroor share करे !!

Sunday, November 3, 2013

दीपावली से जुड़े रोचक तथ्य।


¶ दीपावली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ¶
*. त्रेतायुग में भगवान राम जब रावण को हराकर
अयोध्या वापस लौटे तब उनके आगमन पर दीप जलाकर
उनका स्वागत किया गया और खुशियाँ मनाई गईं।
*. यह भी कथा प्रचलित है कि जब श्रीकृष्ण ने
आतताई नरकासुर जैसे दुष्ट का वध किया तब
ब्रजवासियों ने अपनी प्रसन्नता दीपों को जलाकर
प्रकट की।
*. राक्षसों का वध करने के लिए माँ देवी ने
महाकाली का रूप धारण किया।
राक्षसों का वध करने के बाद भी जब
महाकाली का क्रोध कम नहीं हुआ तब भगवान शिव
स्वयं उनके चरणों में लेट गए। भगवान शिव के शरीर
स्पर्श मात्र से ही देवी महाकाली का क्रोध समाप्त
हो गया।
इसी की याद में उनके शांत रूप
लक्ष्मी की पूजा की शुरुआत हुई।
इसी रात इनके रौद्ररूप काली की पूजा का भी विधान
है।
*. कार्तिक अमावस्या के दिन सिखों के छठे गुरु
हरगोविन्दसिंहजीबादशाह जहाँगीर की कैद से मुक्त
होकर अमृतसर वापस लौटे थे।
*. कृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का वध
दीपावली के एक दिन पहले चतुर्दशी को किया था।
इसी खुशी में अगले दिन अमावस्या को गोकुलवासियों ने
दीप जलाकर खुशियाँ मनाई थीं।
*. 500 ईसा वर्ष पूर्व की मोहनजोदड़ो सभ्यता के
प्राप्त अवशेषों में मिट्टी की एक मूर्ति के अनुसार उस
समय भी दीपावली मनाई जाती थी।
उस मूर्ति में मातृ-देवी के दोनों ओर दीप जलते दिखाई
देते हैं।
*. बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध के समर्थकों एवं
अनुयायियों ने 2500 वर्ष पूर्व गौतम बुद्ध के स्वागत
में हजारों-लाखों दीप
जलाकर दीपावली मनाई थी।
*. सम्राट विक्रमादित्य का राज्याभिषेक दीपावली के
दिन हुआ था। इसलिए दीप जलाकर खुशियाँ मनाई गईं।
*. ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में रचित कौटिल्य
अर्थशास्त्र के अनुसार कार्तिक अमावस्या के
अवसर पर मंदिरों और घाटों (नदी के किनारे)
पर बड़े पैमाने पर दीप जलाए जाते थे।
*. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का निर्माण
भी दीपावली के ही दिन शुरू हुआ था।
*. जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर ने
भी दीपावली के दिन ही बिहार के
पावापुरी में अपना शरीर त्याग दिया था।
*. पंजाब में जन्मे स्वामी रामतीर्थ का जन्म व
महाप्रयाण दोनों दीपावली के दिन ही हुआ।
इन्होंने दीपावली के दिन गंगातट पर स्नान
करते समय 'ओम' कहते हुए समाधि ले ली।
*. महर्षि दयानन्द ने भारतीय संस्कृति के महान
जननायक बनकर दीपावली के दिन अजमेर के निकट
अवसान लिया।
इन्होंने आर्य समाज की स्थापना की।
।। जय श्रीराम ।।
।। शुभ दीपावली ।।

Monday, October 21, 2013

पेन किलर

पेन किल्लर यानि के दर्द निवारक दवाई ..इबुप्रोफेन, डिक्लोफेनेक
असेक्लोफेनेक ..आदि लगभग हर घर में मौजूद रहते है .जोड़ो के दर्द
से लेकर कमर,दाँत दर्द तक सभी के लिए धडल्ले से उपयोग करते
है ..

चलिए इस बात को यही छोड देते है ..

और आते है गिद्धों की जनसँख्या पर ..जी हाँ पिछले पन्द्रह बीस
सालो से गिद्ध भारत में लगभग खत्म हो गए है ..और वन विभाग ने
इन्हें ढूँढने पर एक लाख रुपयों इनाम रखा है !
पर इनसब
बातो का पेईन किल्लर से क्या सम्बन्ध है ??

सुन कर आप चौंक जायेंगे ..भारत में गिद्धों के खत्म होने
का एकमात्र कारण है डीक्लोफेनेक पेन किल्लर !! (गूगल कीजिये) ..
मवेशी अपने लंगड़े जानवरो को डिक्लोफेनेक देते है .और वो भेड
बकरियाँ जल्दी मर जाते है किडनी फेल होने से ..और कत्लखानो में
उन्ही के बचे हुए टुकडो को खाने से
गिद्धों की संख्या लुप्तप्रायः हो गई !

अब आते है इंसानों की ओर !...
आजकल हर छोटे से छोटे शहर में 'किडनी सेंटर' खुल गए
है ..किडनी खरीदना और बेचना लाखो-करोडो का बिजनेस
हो गया है ..आज से दस-पन्द्रह साल पहले एक भी सेंटर नहीं थे ...
जी हाँ आप सही सोंच रहे है ..किडनी फेल होने का सबसे
बड़ा मुख्य कारण है पेन किल्लर !

यदि इन पेन किल्लर पर
प्रतिबन्ध लगाया जाए तो भारत में सारे किडनी सेंटर की दुकान बन्द
हो जायेगी ,,और भारत एक बहुत बड़े किडनी रोग से मुक्त
हो जायेगी ..एक बहुत बड़े अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र का पर्दाफाश !!

Saturday, October 12, 2013

मोदी जी का मास्टर प्लान।।।।।


नरेँद्र मोदी जी का मास्टर का प्लान
लीक........
सरकार आते ही 6 महीने के अंदर 394 लाख करोड़
के काले धन को राष्ट्रीय सँपति घोषित कर भारत
मेँ लाया जायेगा !
ये रकम इतनी बड़ी है कि आप सोच भी नहीँ सकते
और इस धन से निम्नलिखित काम किये
जायेगेँ।
1. इनकम टैक्स खत्म कर
दिया जायेगा। जिसकी घोषणा सुब्रमनियम
स्वामी जी भी कर चुके हैं ! अगर आज कोई
बड़ी कँपनी आज 1000 करोड़
सालाना कमाती है तो उसे 330 करोड़
इनकम टैक्स देना होता है पर
मोदी जी इनकम टैक्स खत्म कर देँगेँ पर इसके
लिए उस कँपनी को वो 330 करोड़ रू
अपना उत्पादन बढ़ाने और कम से कम 500
अन्य लोगोँ को रोजगार देने मेँ लगाने होँगे।
ऐसी 5000 कँपनियोँ ने इसके लिए
सहमति भी दे दी है।मतलब 25 लाख
बेरोजगारोँ को सीधे रोजगार !
2. मोदी सेना मेँ 11 लाख
सीधी भर्ती करेँगेँ जिसमेँ टैस्ट पास करते
ही सीधे ट्रेनिँग के लिए भेज दिया जायेगा !
3. मोदी सेना के हथियारोँ और जैकेट के
लिए 70 आर्डिनेँस फैक्ट्री खोलेँगे जिसमेँ
करीब 12860 इँजीनियर और साँइटिस्ट
की भर्ती होगी।
4. 14 लाख
सरकारी अध्यापकोँ की भर्ती की जायेगी
टैस्ट के आधार पर बिल्कुल निश्पक्ष !
5. बिजली बनाने के लिए मोदी 300
सोलर प्लाँट लगवायेँगे जिसमेँ 15000
लोगोँ की भर्ती की जायेगी इसके
अलावा मोदी गोबर गैस से भी लाइट
का प्लाँट लगवायेँगे जिसमेँ गाय के गोबर
का इस्तेमाल होगा और
जो कचरा बचेगा उससे खेती के लिए बहुत
सस्ती खाद बनाकर
किसानोँ को दी जायेगी तथा गौमूत्र
को दवाईयाँ बनाने के काम मेँ
लाया जायेगा। इससे अगर किसी के पास
अगर 2 गाय होँगी तो वो आराम से
15000 रूँ कमायेगा। इससे तीन फायदे होँगे....गाँव मेँ
ही लोगोँ को फायदा होगा,गौ पालन
को बढ़ावा मिलेगा,गौ हत्या अपने आप बँद
हो जायेगी !
6. इसके अलावा गोबर गैस के लिए गोबर
खरीदी केँद्र हर गाँव मेँ लगाये जायेँगे
जहाँ एक गाँव मेँ 5 लोगोँ को रोजगार
दिया जायेगा।भारत मेँ 3 लाख गाँव हैँ
मतलब 15 लाख रोजगार गाँव मेँ ही दिये
जायेँगे !
7. महँगाई की जड़ वायदा कारोबार खत्म
किया जायेगा तथा पेट्रोल तथा डीजल
की कीमत क्रमश: 29 रू व 18 रू
रखी जायेगी और अँतराष्ट्रीय बाजार मेँ
इसके दाम तेज होने पर भी दाम बढ़ाने
की जगह सरकारी खजाने से तेल
कँपनियोँ को बाँड जारी कर दिये जायेँगे
तथा डीजल को भारत मेँ ही बनाने के लिए
कचरे से बिजली बनाने के बायोटेक्निकल
प्लाँट लगाये जायेँगे जिससे और
भी सस्ता डीजल भारत के
लोगोँ को हमेशा मिलता रहे !
8. किसानोँ की आर्थिक स्थिति बहुत
मजबूत करना मोदी की प्राथमिकता मेँ है
इसके लिए किसान खरीदी केँद्र हर जिले मेँ
खोले जायेँगे जिससे किसान अपनी फसल सीधे
सरकार को बेचेगा और फसल का निर्यात
समर्थन मूल्य आज के मुकाबले तीन
गुना ज्यादा रखा जायेगा।
9. बिजली के दाम 76 प्रतिशत तक कम
किये जायेँगेँ तथा 24 घँटे लाइट रहे
ऐसी व्यवस्था की जायेगी।
10. हाइवे बनाने
की रफ्तार 38 किमी प्रतिदिन
की जायेगी और इस फील्ड मेँ भी रोजगार
दिया जायेगा
नोट- ये सब काम आने वाले 3 साल मेँ किये
जाने हैँ और इन्हीँ मुददोँ पर मोदी और
बाबा रामदेव की सहमति बनी है। इन सबके
लिए उसी 394 लाख करोड़ के काले धन
का इस्तेमाल किया जायेगा जो विदेशोँ मेँ
जमा है।

Sunday, October 6, 2013

कांग्रेस और बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कहते हैं
की "कांग्रेस और बीजेपी एक समान है ,
दोनों ने देश को लूटा है"
.................
ये Anti- BJP बनकर Pro- Congressi हैं ..आइये
जानते हैं कैसे ??
1. बीजेपी गौ हत्या के खिलाफ है ,
कांग्रेस इसका समर्थन करती है ..
जहाँ बीजेपी की सरकार है वहां गाय के
क़त्लखाने पर पाबंदी है | कांग्रस के
राज्यों में गाय कत्लखाने पर सब्सिडी है ,,
और इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी(AAP) चुप
है ??
2. बीजेपी काश्मीर से धारा 370
हटवाना चाहती है ,लेकिन कांग्रेस इसे
कायम रखना चाहती है .. और AAP इस मुद्दे
पर चुप है ( प्रशांत भूसन काश्मीर को भारत
से अलग करने की और सेना को हटाने
की मांग करता है )
3. बीजेपी FDI के खिलाफ थी, लेकिन
कांग्रेस इसका समर्थन किया .. आम
आदमी पार्टी इस पर चुप !!
4. बीजेपी में जो गलती करते हैं उनको तुरंत
निष्काषित किया जाता है , कांग्रेस में
ऐसा नहीं होता .. आम आदमी पार्टी में
प्रशांत भूसन ,शशि भूषण पर भ्रस्टाचार के
आरोप हैं ..लेकिन फिर भी चुप है ?
5. बीजेपी 5 करोड़ बंगलादेशी घुसपैठी के
खिलाफ है .. कांग्रेस इसका समर्थन
करती है, आजतक किसी भी congressi
नेता और AAP पार्टी की तरफ से इन
घुसपैठियों के खिलाफ क्यों बयान
नहीं आया ??
मोदी ने कई बार इस मुद्दे को उठाया ,
क्या केजरीवाल के मुह से कभी सुना !!!
6. बीजेपी common civil code
लाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसके
खिलाफ है .. AAP इस पर चुप है .. मुस्लिम
वोट के लिए
7. बीजेपी आतंकवाद को निपटने के लिए
POTA का कानून बनाया ,लेकिन कांग्रेस के
2004 में आते ही इसे हटवा दिया ..
क्योंकि इससे मुस्लिम जिहाद नहीं कर
पाते ..AAP भी इसपर चुप है ..
इस कानून के न होने के कारण है भारत में इतने
इस्लामिक संगठन है जो ISI के काम कर रहे
हैं .. SIMI, PFI,IM
5. बीजेपी बाबा रामदेव का समर्थन
करती है ..कांग्रेस और AAP
पार्टी बाबा जी से दुरी बनाए हुए है
6. बीजेपी " भारत माता की जय
"का नारा लगाता है , कांग्रेस
कभी नहीं लगाती .. आजकल AAP वाले
भी भारत
माता की फोटो का इस्तेमाल नहीं करते
7. बीजेपी को मीडिया प्रमोट
नहीं करता, लेकिनसभी इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया कांग्रेस और AAP के साथ है ..
8. भारत में आतंकवाद के खिलाफ आवाज
सिर्फ बीजेपी की तरफ से आती है ..
कांग्रेस और AAP वाले उस समय दुम दबाकर
छुप जाते हैं ,क्या केजरीवाल ने कभी दाउद ,
यासीन मालिक,भटकल, हाफिज सईद पर
कोई ब्यान दिया ??
9. बीजेपी सरकार वाले राज्य , कांग्रेस
सरकार वाले राज्यों से कई
गुना ज्यादा अच्छा है ..
10. बीजेपी में एक ही परिवार सत्ता में
नहीं है ..इसमें एक
छोटा कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बन
सकता है .. लेकिन कांग्रेस को सिर्फ एक
ही परिवार 65 साल से चला रहा है ...अब
देश में आजादी के बाद 65 साल में अकेले
कांग्रेस
ने 55 साल शासन किया है ,,और
बीजेपी सिर्फ एक बार आई है ..अब
केजरीवाल कहता है .. कांग्रेस और
बीजेपी ,दोनों ने देश को लूटा है .. इससे
साफ़ साबित होता है की AAP सिर्फ
बीजेपी के वोट काटने के लिए
ही बनाया गया है
भारत माता की जय !!
वन्देमातरम