कृपया एक बार पूरा जरुर पड़े
"एक रोटी "
==========================
डाइनिंग टेबल पर खाना देखकर
बच्चा भड़का
फिर वही सब्जी,रोटी और दाल में
तड़का....?
मैंने कहा था न कि मैं
पिज्जा खाऊंगा
रोटी को बिलकुल हाथ
नहीं लगाउंगा
बच्चे ने थाली उठाई और बाहर
गिराई.......?
-------
बाहर थे कुत्ता और आदमी
दोनों रोटी की तरफ लपके .......?
कुत्ता आदमी पर भोंका
आदमी ने रोटी में खुद को झोंका
और हाथों से दबाया
कुत्ता कुछ भी नहीं समझ पाया
"एक रोटी "
==========================
डाइनिंग टेबल पर खाना देखकर
बच्चा भड़का
फिर वही सब्जी,रोटी और दाल में
तड़का....?
मैंने कहा था न कि मैं
पिज्जा खाऊंगा
रोटी को बिलकुल हाथ
नहीं लगाउंगा
बच्चे ने थाली उठाई और बाहर
गिराई.......?
-------
बाहर थे कुत्ता और आदमी
दोनों रोटी की तरफ लपके .......?
कुत्ता आदमी पर भोंका
आदमी ने रोटी में खुद को झोंका
और हाथों से दबाया
कुत्ता कुछ भी नहीं समझ पाया