Thursday, June 20, 2013

गंगा मैया।

समाचार चैनल का संवाददाता ज़ोर-ज़ोर चिल्ला रहा है

माँ गंगा को विध्वंसिनी और सुरसा बता रहा है

प्रकृति कर रही है अपनी मनमानी

गाँव, शहर और सड़क तक भर आया है बाढ़ का पानी

नदियों को सीमित करने वाले तटबंध टूट रहे हैं

और पानी को देखकर प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं

पानी की मार से जनता का जीवन दुश्वार हो रहा है

गंगा-यमुना का पानी आपे से बाहर हो रहा है

बैराजों के दरवाज़े चरमरा रहे हैं

और टिहरी जैसे बांध भी पानी को रोकने में ख़ुद को असमर्थ पा रहे हैं

किसी ने कहा- पानी क्या है साहब, तबाही है तबाही

प्रकृति को सुनाई नहीं देती मासूमों की दुहाई

नदियों के इस बर्ताव से मानवता घायल हो जाती है

सच कहें, बरसात के मौसम में नदियाँ पागल हो जाती हैं


ऐसा सुनकर माँ गंगा मुस्कुराई और बयान देने जनता की अदालत में चली आई

जब कठघरे में आकर माँ गंगा ने अपनी ज़बान खोली

तो वो करुणापूर्ण आक्रोश में कुछ यूँ बोली-

मुझे भी तो अपनी ज़मीन छिनने का डर सालता है

और मनुष्य, मनुष्य तो मेरी निर्मल धारा में केवल कूड़ा करकट डालता है

धार्मिक आस्थाओं का कचरा मुझे झेलना पड़ता है

ज़िन्दा से लेकर मुर्दों तक का अवशेष अपने भीतर ठेलना पड़ता है

अरे, जब मनुष्य मेरे अमृत से जल में पॉलीथीन बहाता है

जब मरे हुए पशुओं की सड़ांध से मेरा जीना मुश्क़िल हो जाता है

जब मेरी धारा में आकर मिलता है शहरी नालों का बदबूदार पानी

तब किसी को दिखाई नहीं देती मनुष्य की मनमानी????????

ये जो मेरे भीतर का जल है इसकी प्रकृति अविरल है

किसी भी तरह की रुकावट मुझसे सहन नहीं होती है

फिर भी तुम्हारे अत्याचार का भार धाराएँ अपने ऊपर ढोती है

तुम निरंतर डाले जा रहे हो मुझमें औद्योगिक विकास का कबाड़

ऐसे ही थोड़े आ जाती है बाSSSSSSSSSढ़

मानव की मनमानी जब अपनी हदें लांघ देती है

तो प्रकृति भी अपनी सीमाओं को खूँटी पर टांग देती है

नदियों का पानी जीवनदायी है

इसी पानी ने युगों-युगों से खेतों को सींच कर मानव की भूख मिटाई है

और मानव, मानव स्वभाव से ही आततायी है

इसने निरंतर प्रकृति का शोषण किया

और अपने ओछे स्वार्थों का पोषण किया

नदियों की धारा को बांधता गया

मीलों फैले मेरे पाट को कंक्रीट के दम पर काटता गया

सच तो ये है कि मनुष्य निरंतर नदियों की ओर बढ़ता आया है

नदियों की धारा को संकुचित कर इसने शहर बसाया है

ध्यान से देखें तो आप समझ पाएंगे कि नदी शहर में घुसी है
या शहर नदी में घुस आया है

जिसे बाढ़ का नाम देकर मनुष्य हैरान-परेशान है

ये तो दरअसल गंगा का नेचुरल सफाई अभियान है

नदियों का नेचुरल सफाई अभियान हैं ।

ख़त्म होते जा रहे हिन्दू.:

1.आखिर अफगानीस्तान से हिंदू क्यों मिट गया |

2.काबुल जो भगवान राम के पुत्र कुश का बनाया शहर था आजवहाँ एक भी मंदिर नही बचा|


3.गंधार जिसका विवरण महाभारत मे है जहां की रानी गांधारी थी आज उसका नाम कंधार हो चूका है और 

वहाँ आजएक भी हिंदू नही बचा|


4.कम्बोडिया जहां राजा सूर्य देव बर्मन ने दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट बना...या आज वहा भी 

हिंदू नही है |


5.बाली द्वीप मे 20 साल पहले तक 90% हिंदू थे आज सिर्फ 20% बचे |


6.कश्मीर घाटी मे सिर्फ 20 साल पहले 50% हिंदू थे , आज नाम मात्र के ही हिंदू बचे|


7.केरल मे 10 साल पहले तक 60% जनसंख्या हिन्दुओ की थी आज सिर्फ 10% हिंदू केरल मे है |


8.उत्तर-पूर्व जैसे सिक्किम, नागालैंड , आसाम आदि मे हिंदू हर रोज मारे या भगाए जाते है या उनका 

धर्मपरिवर्तन हो रहा है |


9. 1569 तक ईरान का नाम पारस या पर्शिया होता था और वहाँ एक भी मुस्लिम नही था सिर्फ पारसी 

रहते थे .. जब पारस पर मुस्लिमो का आक्रमण होता था तब पारसी बूढ़े बुजुर्ग अपने नौजवान को यही 

सिखाते थे की हमे कोई मिटा नही सकता.


लेकिन ईरान से सारे के सारे पारसी मिटा दिये गए .. धीरे धीरे उनका कत्लेआम और धर्मपरिवर्तन होता 

रहा .. एक नाव मे बैठकर 21 पारसी किसी तरह गुजरात के नवसारीजिले के उद्वावाडा गांव मे पहुचे और 

आज पारसी सिर्फ भारत मे ही गिनती की संख्या मे बचे है |


जो इतिहास से कुछ सीखता नही वो मिट जाता है.


अब समय हैं जागने का...


अगर अब भी नही अजागे तो फिर हमारी भी हालत कश्मीर घाटी, कम्बोडिया, पारस या पर्शिया, जैसी हो 

जायेगी औरफिर हम घर के रहेंगे न घाट के..


हम हिन्दुओ को अपने इतिहास से सिखने की जरूरत हैं, आखिर क्यों हमहिन्दू अपना इतिहास भूल जाते 

हैं??

Wednesday, June 19, 2013

मोबाइल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:


मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के बक्त यह मददगार साबित होती है ।
इमरजेंसी नंबर -दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें . ख़ास बात यह हैकि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका कीपैड लौक हो !
जान अभी बाकी है-मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो , ऐसे में आप *3370# डायल करें , आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा ! मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे !
मोबाइल चोरी होने पर-मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है , फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके । अपनेफोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ . इसे दबाते हीं आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा . इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें . जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा !
कार की चाभी खोने पर -अगर आपकी कार की रिमोट केलेस इंट्री है और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है और दूसरी चाभी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ सकता है ! घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें ! घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे केपास रखें , दरवाजा खुल जायेगा ! है न विचित्र किन्तु सत्य ?