Sunday, February 24, 2013

शिक्षक

जो सच्चा शिक्षक होता है वह जानता है कि वस्तुत: कोई किसी कि सहायता नही कर सकता| मनुष्य के स्वं के लिए जो करणीय है उसे कोई दूसरा उसके लिए नहीं कर सकता| किसी दूसरे का करना उचित भी नहीं होगा| शिक्षक तो छात्र को सिर्फ प्रोत्साहित कर सकता है| जिससे कि वह अपनी स्वं कि सहायता करे और उसके इस आत्म-विकास में आने वाली बाधाओं को शिक्षक ही दूर कर सकता है| छात्र को अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वभिलाम्बी बनना पड़ेगा, उसको अपना विकास स्वं करना पड़ेगा.....

रामसेतु का सच..

राम सेतु कि जो तस्वीरें नासा ने सेटलाईट के जरिये भेजी हैं उनमे ये दिखता है कि पत्थरों को चूने से और कीलों से जोड़ा गया है.. और वो धातु इतनी बेहतरीन है कि लाखो सालो बाद भी नहीं गली..