Tuesday, September 6, 2011

वन्दे मातरम जन्मदिवस 7th September

वन्दे मातरम:माँ तुझे सलाम वन्दे मातरम हर सच्चे हिन्दुस्तानी का फ़र्ज। यदि हम भारतवर्ष को प्यार करते है, अपना देश मानते है तो सात सितम्बर के दिन वन्दे मातरम जरुरगाएं। सभी साथी चिट्ठाकारों से भी अपील है कि 7 September को अपने अपने ब्लॉग पर वन्दे मातरम के बारे में लिखे। सात सितम्बर को हमारे राष्टीय गीत वन्देमातरम का जन्मदिवस है। 1882 में इसी दिन श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी नेइस गीत की रचना की थी। स्वतन्त्रता संग्राम के समय यह गीत क्रान्तिकारियों और देशवासियों मे जोश भरने का जरिया था। आज फिर देशवासियों मे जोश भरने का समय आ गया है। सभी देशभक्त मुसलमानों भाइयों से भी अपील है फर्जी इमामों के ऊल जुलूल फतवों को दर किनार कर वन्दे मातरम गाएं, आखिर वतन हम सभी का है। मादरे वतन से प्यार के इज़हार के लिए किसी फतवे की क्या जरुरत? जय हिन्द। सब लोग मिल कर गाये:- वन्दे मातरम् सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम् शस्य श्यामलां मातरम् । शुभ्र ज्योत्स्न पुलकित यामिनीम फुल्ल कुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्, सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम् । सुखदां वरदां मातरम् ॥ वन्दे मातरम्… सप्त कोटि कन्ठ कलकल निनाद कराले निसप्त कोटि भुजैब्रुत खरकरवाले के बोलेमा तुमी अबले बहुबल धारिणीं नमामि तारिणीम् रिपुदलवारिणीं मातरम् ॥ वन्दे मातरम्… तुमि विद्या तुमि धर्मं, तुमि ह्रदि तुमि मर्मंत्वं हि प्राणाः शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति, ह्रदये तुमि मा भक्ति, तोमारे प्रतिमा गडि मंदिरे मंदिरे ॥ वन्दे मातरम्… त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी कमला कमलदल विहारिणी वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम् नमामि कमलां अमलां अतुलाम् सुजलां सुफलां मातरम् ॥ वन्दे मातरम्… श्यामलां सरलां सुस्मितां भुषिताम् धरणीं भरणीं मातरम् ॥ वन्दे मातरम् भारत माता की जय वन्दे मातरम भारतीय युवा क्रान्तिकारी संगठन इन्कलाब जिन्दाबाद

Saturday, September 3, 2011

हो रहा भारत निर्माण..(कहाँ भइया,कहाँ हुआ है भारत निर्माण .

दिल में उठा था एक अरमान
सबसे हसीं हो हिंदुस्तान .
तरक्की की जो राह चुनी ,
उसे नाम दिया भारतनिर्माण.
हो रहा भारत निर्माण
हो चूका भारत निर्माण ..
किधर भैया ,कहाँ हुआ है भारत निर्माण ?
मनन किजिये और जवाब दीजिये.
१- गरीबी रेखा के निचे जीने वालों की संख्या ५ करोड़ और बढ़ गई पिछले कुछ वर्षों मेंऔर वो भी सरकारी आंकड़ों के हिसाब से .सरकारी आंकड़ोंका खेल तो परम गूढ़ है..(हो रहा भारत निर्माण)
२-देश में विदेशी कंपनियों का आगमन पहले की तुलना मे १६३ % बढ़ा है.(हो रहा भारत निर्माण)
३-घोटालों की संख्या जल्द ही चाइना की जनसँख्या को भी पार कर देगी..(हो रहा भारत निर्माण)
४- भारत की सभी सीमायीं बेहद असुरक्षित हैं .एकरक्षा समझौते के हिसाब से ४ साल पहले भारत fighter planes खरीदने वाला था जिनकी मारक क्षमता सबसे अधिक होगी मगर वो रक्षासमझौता आज तक अधर में लटका है..(रक्षा विशेषज्ञ पार्थसारथी के interview में ये रहस्योद्घाटन हुआ) (हो रहा भारत निर्माण)
५-भ्रष्टाचार मेंभारत का स्थान ८४ वे पायदान से फिसलकर ८७ वे स्थान पर है और asia का 4th सबसे corrupt देश है भारत/ ( हो रहा भारतनिर्माण)
६-सरकारी विद्यालयों का हाल देख कर रोना आ जाता है. साक्षर दर में वृद्धि हुईहै और वो बढ़कर ७४% हुई है.(हो रहा भारत निर्माण)
7-अपराध दर में अभूतपूर्व वृद्धि दर भारत निर्माण को आधार प्रदान करता है.पूरे ५७ लाख crime हुए हैं कोर्ट की नजर मेंपिछले ८ साल में .असल में कितने हुए हैं पतानही.उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और delhi सरीखे राज्यों में बलात्कार की बाढ़ आ गई है.rape cases की संख्या में २००६ के बाद से २६१ % की वृद्धि हुई है.( होरहा भारत निर्माण)
८-भारत के कुछ क्षेत्रों में हिन्दुओं को जीवित रहने के लिएजजिया देना पड़ रहा है.(हो रहा भारत निर्माण)
९- भारत में अमीरों की संख्या १५०००० है जो १२५ करोड़ का कितना प्रतिशत है ये आप आंकलन कीजिये ,और इन १५०००० लोग के पास पूरी भारत की संपत्ति का ८७% भाग है..(हो रहा भारत निर्माण)
१०- प्रति व्यक्ति आय ४६४९२ रुपये प्रति वर्ष हैं.यानि मासिक ४००० रुपये से भी कम.६५% आबादी ऐसी है जिसकी प्रतिनदिन की आय १$ से कम है..(हो रहा भारत निर्माण)
अभी ऐसे जाने कितने आंकड़े हैं जो अचंभित कर देगेऔर सोचने पर मजबूरकर देगे ..सोचिये और कुछ करिए.आवाज उठाइए .आत्म संतुष्टीकरण कहीं का नही छोड़ेगा मुझे भी और आप सबको भी..

Wednesday, August 31, 2011

जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है,

जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है,
ना मा, बाप, बहन, ना यहा कोई भाई है.
हर लडकी का है Boy Friend, हर लडके ने Girl Friend पायी है,
चंद दिनो के है ये रिश्ते, फिर वही रुसवायी है.
घर जाना Home Sickness कहलाता है,
पर Girl Friend से मिलने को टाईम रोज मिल जाता है.
दो दिन से नही पुछा मां की तबीयत का हाल,
Girl Friend से पल-पल कीखबर पायी है,
जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है…..
कभी खुली हवा मे घुमते थे,
अब AC की आदत लगायीहै.
धुप हमसे सहन नही होती,
हर कोई देता यही दुहाई है.
मेहनत के काम हम करते नही,
इसीलिये Gym जाने की नौबत आयी है.
McDonalds, PizaaHut जाने लगे,
दाल-रोटी तो मुश्कील से खायी है.
जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है…..
Work Relation हमने बडाये,
पर दोस्तो की संख्या घटायी है.
Profession al ने की है तरक्की,
Social ने मुंह की खायी है.
जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है

दिनेश यादव की लाश: यूं ही गंवाईजान? दिनेश यादव का शव जब बिहार में उसके पैतृक गांव पहुंचा

दिनेश यादव की लाश: यूं ही गंवाईजान?
दिनेश यादव का शव जब बिहार में उसके पैतृक गांव पहुंचा तो हजारों की भीड़ ने उसका स्वागत किया और उसकी मौत को ‘बेकार नहीं जाने देने’ का प्रण किया। लेकिन टीम अन्ना की बेरुखी कइयों के मन में सवालिया निशान छोड़ गई। सवाल था कि क्या उसकी जान यूं ही चली गई या उसके ‘बलिदान’ को किसी ने कोई महत्व भी दिया?
गौरतलब है कि सशक्त लोकपाल पर अन्ना हजारे के समर्थन में पिछले सप्ताह आत्मदाह करने वाले दिनेश यादव की सोमवार को मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक यादव ने सुबह लोक नायक अस्पताल में दम तोड़ दिया। यादव के परिवारजनों को उसका शव सौंप दिया गया था जो बिहार से दिल्ली पहुंचे थे।
पुलिस के मुताबिक यादव के परिवार वाले उसके अंतिम क्रिया के लिए पटना रवाना हो चुके हैं । उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 32 वर्षीय यादव की मौत पिछले सप्ताह ही हो चुकी थी। हालांकि पुलिस ने इन रिपोर्ट से इनकार किया है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को दिनेश ने राजघाट के पास अन्ना के समर्थन में नारे लगाते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली थी। 70-80प्रतिशत जल चुके दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि कुछ डॉक्टरों और प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल कर्मियों से दिनेश ने आखिरी दिन तक पूछा था किक्या उससे मिलने अन्ना की टीम से कोई आया था?
दिनेश यादव का शव जब पटना के निकट दुल्हन बाजार स्थित उनके गांव सर्फुदीनपुर पहुंचा तो पूरा गांव उमड़ पड़ा था। सब ने शपथ ली है.. इस मौत को जाया नहीं जाने देंगे। एक पत्रकार ने फेसबुक पर लिखा है, ”मुझे लगता है टीम अन्ना को इस नौजवान के परिवार की पूरी मदद करनी चाहिए। उनके घर जाकर उनके परिवारवालों से दुख-दर्द को बांटना चाहिए।”
दिनेश के परिवार के लोग बेहद गरीब और बीपीएल कार्ड धारक हैं। कई पत्रकारों का भी कहना है कि सहयोग के लिए अगर कोई फोरम बनेगा तो वे भी शामिल होने को तैयार हैं। दिनेश के तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी का रो रो करबुरा हाल है और वहकई बार बेहोश हो चुकी है। उसके बाद परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।
उधर अन्ना हज़ारे अनशन टूटने के तीसरे दिन भी गुड़गांव के फाइव स्टार अस्पताल मेदांतासिटी में स्वास्थ लाभ लेते रहे।

LAYS CHIPS मे होती है सुअर की चर्बी

LAYS CHIPS मे होती है सुअर की चर्बी
यकीन न आये तो LAYS CHIPS का कोई पुराना पैकेट तलाशिये
उसपे लिखा होगा E631
अब गूगल पर सर्च कीजिये पूरी जानकारी आपके सामने होगी
LAYS CHIPS भारत मे ज्यादातर घरो मे नियमित रुप से प्रयोग होती है लेकिन अधिकतर देशो मे यह प्रतिबंधित है
E631 सुअर और मछली की चरबी से प्राप्त होता है इसे CHEMISTRY मे diasodium inosinate कहते है
अधिकतर ठंडे देशोमे सुअर का माँस बहुत पसंद किया जाता है
सुअर ही ऐसा प्राणी है जिसमे बहुत अधिक चर्बी होती है
अब फालतू चर्बी को इन कँपनियो ने साबुन और अन्य खाद्य पदार्थो आदि मे मिलाकर बेचना शुरु किया तो काफी बवाल हुआ इसलिये ये कोडिग शुरु की गई ताकि आसानी से भारतीय लोगो को मूर्ख बनाया जा सके
कुछ नये पैकेटो पर अब ये कोड भी बँद कर दिया
इस E631 पदार्थ का उपयोग विदेशी कँपनियो के कई उत्पादो जैसे टूथपेस्ट च्युँगम चॉकलेट कॉर्न फ्लैक्स टॉफी डिब्बाबंद खाद्य पदार्थो मेकिया जाता है
"कुरकुरे मे प्लास्टिक होता है अगर विश्वास न हो तो इसे जला कर देखिये"
कुछ कोड
E100
E110
E120
E140
E141
E153
E210
E213
E214
E216
1857 की क्राँति क्या यही देखने को हुई थी
http://facebook.com/dixitzee