Wednesday, November 16, 2011

Angreji sheekho ladki patao.

Aaj is tarah k sanskar dene wale kafi sari sansthein hamare desh me khul chuki hain. Jo hamari sanskriti ki jado ko khokhla kr rhe h.

Tuesday, November 8, 2011

क्या हम अनशन करके अपना हक़ हासिल कर सकते है?क्या भगवन राम चन्द्र ने सीता को रावन से छुड़ाने के लिए anshan किया था? क्या पांडवो ने अनसन करके कौरवो से अपना हक़ हासिल किया था? क्या कृष्ण ने अपने माता-पिता को अनसन करके छुड़ाया था? क्या चन्द्र गुप्त ने अनसन के बल पर अखंड भारत बनाया था? क्या भगत सिंह-चन्द् र शेखर-सुभास बोस-पटेल ने अनसन करके देश आज़ाद कराया था?

Monday, November 7, 2011

जब कोयल की डोली गिद्धों के घर में आ जाती है
तो बगुला भगतों की टोली हंसों को खा जाती है
जब-जब भी जयचंदों का अभिनन्दन होनेलगता है
तब-तब साँपों के बंधन में चन्दन रोने लगता है
जब जुगनू के घर सूरज के घोड़े सोने लगते हैं
तो केवल चुल्लू भर पानी सागर होने लगते हैं
सिंहों को 'म्याऊं' कह दे क्या ये ताकत बिल्ली में है
बिल्ली में क्या ताकत होती कायरतादिल्ली में है
Dr Hariom Panwar..

Saturday, November 5, 2011

Akela Chana: मेरा क्या है ...सब आपका है .......आपके लिए है .......

Akela Chana: मेरा क्या है ...सब आपका है .......आपके लिए है .......: पिछले दिनों खबर आयी कि मुकेश भाई अम्बानी अपने 5000 करोड़ के घर में शिफ्ट नहीं हो रहे ......कुछ वास्त...
कितने ही गुरुकुलआज बाबा के अनुदान और मदद से चल रहे हैं....लाखों योग कक्षाएं पूरे देशमें .....आज बाबा ने योग को घर घर पहुंचा दिया है.........प रन्तु सारी संपत्ति ट्रस्ट की है जिसमे बाबा के अलावा उनके परिवार का एक भी सदस्य नहीं है......उनके परिवार काएक भी कोई बैंक खाता नहीं है........उन के एक भाई वही हरिद्वार मेंकाम देखते हैं और वेतन पाते हैं.......एक बड़े भाई गाँव में खेती करते हैं ........सु नते हैं की पुट्टपर्ति में साईं बाबा के निजी कक्ष से 7 करोड़ रुपया और 35 किलो सोना मिला था ......बाबा के निजी कक्ष में गया हूँ मैं.......वहा ँ 7 रु नहीं मिलेंगे ......चटाई बिछा के सोते हैं...जमीन पे .....NON AC रूम में ........ दो जोड़ी कपडे है.....खुद धोते हैं.......... उबली हुई सब्जी और एक गिलास दूध ....यही भोजन है