भाइयो आज मे एक बहुत ही जरुरी पोस्ट कर रहा हु
शायद ये बात बहुत कम लोगों को पता हो लाइक
और शेयर करना न भूले......
पाँच पाण्डव तथा सौ कौरवों के नाम.....
पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -
युधिष्ठिर
भीम
अर्जुन
नकुल
सहदेव
पाण्डु के उपरोक्त पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर,
भीम और अर्जुन की माता कुन्ती थीं तथा नकुल
और सहदेव की माता माद्री।
धृतराष्ट्र के सौ पुत्र कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -
दुर्योधन
दुःशासन
दुःसह
दुःशल
जलसंघ
सम
सह
विंद
अनुविंद
दुर्धर्ष
सुबाहु
दुषप्रधर्षण
दुर्मर्षण
दुर्मुख
दुष्कर्ण
विकर्ण
शल
सत्वान
सुलोचन
चित्र
उपचित्र
चित्राक्ष
चारुचित्र
शरासन
दुर्मद
दुर्विगाह
विवित्सु
विकटानन्द
ऊर्णनाभ
सुनाभ
नन्द
उपनन्द
चित्रबाण
चित्रवर्मा
सुवर्मा
दुर्विमोचन
अयोबाहु
महाबाहु
चित्रांग
चित्रकुण्डल
भीमवेग
भीमबल
बालाकि
बलवर्धन
उग्रायुध
सुषेण
कुण्डधर
महोदर
चित्रायुध
निषंगी
पाशी
वृन्दारक
दृढ़वर्मा
दृढ़क्षत्र
सोमकीर्ति
अनूदर
दढ़संघ
जरासंघ
सत्यसंघ
सद्सुवाक
उग्रश्रवा
उग्रसेन
सेनानी
दुष्पराजय
अपराजित
कुण्डशायी
विशालाक्ष
दुराधर
दृढ़हस्त
सुहस्त
वातवेग
सुवर्च
आदित्यकेतु
बह्वाशी
नागदत्त
उग्रशायी
कवचि
क्रथन
कुण्डी
भीमविक्र
धनुर्धर
वीरबाहु
अलोलुप
अभय
दृढ़कर्मा
दृढ़रथाश्रय
अनाधृष्य
कुण्डभेदी
विरवि
चित्रकुण्डल
प्रधम
अमाप्रमाथि
दीर्घरोमा
सुवीर्यवान
दीर्घबाहु
सुजात
कनकध्वज
कुण्डाशी
विरज
युयुत्सु
(नोटः अलग अलग ग्रंथों में कुछ नामों में परिवर्तन
भी मिलते हैं।)
उपरोक्त सौ कौरवों की एक बहन
भी थी जिसका नाम था दुश्शला।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
Saturday, May 18, 2013
कौरव और पांडव
विज्ञापन हमें क्या सिखाते हैं?
विज्ञापन हमें क्या सिखाते हैं ?
1) घोटालो से परेशान ना हो Tata की चाय पीयो देश बदल जाएगा l
2) पानी की जगह कोका कोला और पेप्सी पीयें और प्यास बुझाओ
3) लाइफबॉय और डेटोल 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1 % पुनः प्रजनन के लिए छोड़ देते हैं l
4) महिलाओं को बचाने और बटन खुले होने की चेतावनी देने का ठेका अक्षय कुमार ने लिया है l
5) अगर आप स्प्राइट पीते हैं तो लड़की पटाना आपके बाये हाँथ का खेल है
6) सलमान खान के अनुसार महीने भर का व्हील डिटर्जन ले आओ और कई
किलो सोने के मालिक बन जाओ .आपको नौकरी करने की कोई जरुरत नहीं .!
7) सैफ अली खान और करीना ने शादी एक दुसरे के सर का डैंड्रफ देख कर की है l
यदि किसी के टूथपेस्ट में नमक है तो यह पूछने के लिए आप किसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं l
9) सैमसंग S3 फोन के अलावा बाकी सभी फोन बंदरों के लिए बने हैं l
10) माउन्टेन ड्यू पीकर पहाड़ से कूद जाइये, कुछ नहीं होगा l
11) संधि सुधा तेल के बिना सभी बेकार बैठे अभिनेता भूखे मर जायेंगे l
12) कैडबरी डेरी मिल्क सिल्क चोकलेट खाएं कम और मुंह पर ज्यादा लगायें l
13) हैप्पीडेंट चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये l
14) आपके इंशोरेंस एजेंट्स को अपने पापा से ज्यादा आपकी फ़िक्र रहती हैं l
15) फलमंडी से ज्यादा फल आपके शैम्पू में होते हैं l
16) अपने घर का संडास सदा साफ़ रखें अन्यथा एक गोरा सा लड़का हार्पिक और कैमरा लेकर आपके संडास की सफाई का सीधा प्रसारण करने लगेगा l
17) अगर आपने घर में एशियन पेंट्स किया है तो आप दुनिया के
सबसे होंशियार इन्सान हैं l
18) अगर आपने लक्स कोजी बिग शॉट नहीं पहनी तो आपको मर्द कहलाने का कोई हक़ नहीं l
19) मेरा पापा रिवाईटल खाता था तुम खाओ ना खाओ अपने पापा को
जरुर खिलाओ l
20)अगर तुम्हारा बेटा बोर्नवीटा नहीं पीता तो वो मंदबुद्धि हो जायेगा |
मोमबत्ती जलाने से बलात्कार नही रूका करते... और
अंग्रेजी बोलने से ज्ञान नही मिला करता... और
फास्ट फूड खाने से सेहत नही मिलती... और
इंडिया कहने से भारत को सम्मान नही मिलता...
हर लडकी को परपोज कर और कई लडकों से प्यार करने वालों में प्रेम कभी नही हुआ करता...
अश्लील विज्ञापन देखकर सामान खरीदने से कोई चतुर नही माना जाता...
और अपनी संस्कृति को भूल कर विदेशों के पीछे चलने से कभी विकसित नही हो सकते हम...
गर्वसे कहो... वंदेमातरम्...
भारतीय होने पर गर्व कीजिए
Friday, May 17, 2013
Thursday, May 16, 2013
क्रिकेट सिर्फ समय की बर्बादी और कुछ नहीं
इस गरीब, अविकसित, भ्रष्टतंत्र से पीड़ित देश को कभी भी "क्रिकेट" की जरुरत नहीं थी लेकिन उस पर यह जबरजस्ती थोपा गया! एक बार ठन्डे दिमाग से सोचिये की जितना "पैसा और समय" इस फालतू के खेल पर बर्बाद किया गया है उतना पैसा और समय अगर हम अपने किसानो और देश के जवानो को देते तोह आज हमारे यहाँ "बासमती चावल" 4 रूपए किलो मिलता और चीन के सीमा 19 किलोमीटर अन्दर हमारे जवान अपने केम्प लगाए बिअर पी रहे होते!!!!
"पैसा और समय" हर देश के पास होते है, कोई देश उसको "अपने विकास" में लगाते है तोह कोई देश उसको "दुसरे देशो के विकास" में लगाते है!
Wednesday, May 8, 2013
जा तेरे स्वप्न बड़े हों।
जा तेरे स्वप्न बड़े हों।
भावना की गोद से उतर कर
जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें।
चाँद तारों सी अप्राप्य ऊचाँइयों के लिये
रूठना मचलना सीखें।
हँसें
मुस्कुराऐं
गाऐं।
हर दीये की रोशनी देखकर ललचायें
उँगली जलायें।
अपने पाँव पर खड़े हों।
जा तेरे स्वप्न बड़े हों। ...
- दुष्यंत कुमार (Dushyant Kumar)
भावना की गोद से उतर कर
जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें।
चाँद तारों सी अप्राप्य ऊचाँइयों के लिये
रूठना मचलना सीखें।
हँसें
मुस्कुराऐं
गाऐं।
हर दीये की रोशनी देखकर ललचायें
उँगली जलायें।
अपने पाँव पर खड़े हों।
जा तेरे स्वप्न बड़े हों। ...
- दुष्यंत कुमार (Dushyant Kumar)
Subscribe to:
Posts (Atom)