***** पेप्सिको की लूट के शिकार हम *****
* आपको जानकार आश्चर्य होगा एक साल में पूरे भारत में पेप्सी- कोला के उत्पादों की "700 करोड़ बोतलें बिकती" हैं इस प्रकार प्रति वर्ष ये दोनों 'अमेरीकन कंपनी' 6500 करोड़ रुपये अमेरिका ले जा रही हैं और ये लूट पिछले 15 वर्षों से निरंतर जारी है और अब तक भारत का 1 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये सम्मानजनक तरीके से लूट चुकी हैं।
एक ठंडा पेय है जो कि केवल 70- 80 पैसा की उत्पादन लागत में बनता है उसको 9 से 15 रुपये में बेचा जाता है और इन से लाभ का एक बड़ा हिस्सा विदेशों में भेजा जाता है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक गंभीर पलायन है।
इन सबके बावजूद हमारी सरकार इनपर कोई प्रतिबंध नहीं लगा रही है और इनकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। साथ ही हमारे क्रिकेटर और अभिनेता, अभिनेत्री इनके विज्ञापन कर कर के बिक्री में इजाफा करवा रहे हैं।
भारतीय बनने के लिए भारतीय खरीदें।
इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों में जागरूकता पैदा करने के लिए शेयर करें।
॥ पेप्सिको के हर उत्पाद का बहिष्कार करें ॥
जय हिन्द, जय भारत !! —
No comments:
Post a Comment