Thursday, March 15, 2012

2030 तक ब्रिटेन में ईसाई अल्पसंख्यक हो जाएंगे


ब्रिटिश सांसदों के एक समूह द्वारा किए गये अध्ययन के अनुसार सम्भवतः सन 2030 तक ब्रिटेन में ईसाई अल्पसंख्यक हो जाएंगे। अध्ययन में प्राप्त आँकड़ों के अनुसार पिछले 7 साल में ईसाईयों की संख्या में 7% की कमी आई है, जबकि "नास्तिकों" (किसी धर्म को न मानने वालों) की संख्या में 49% की बढ़ोतरी हुई है…। ब्रिटिश सांसदों ने तेजी से बढ़ती मुस्लिम आबादी पर भी चिंता व्यक्त की है…।
 ==========

 मजे की बात यह है कि भारत में मिजोरम, नागालैण्ड, मणिपुर और केरल में ईसाईयों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है… अब इसे क्या कहा जाए?

No comments: