दैनिक जागरण :- पवन कुमार मिश्र, पटना हम दिन की शुरुआत मंजन या टूथपेस्ट से दांत साफ करने के साथ करते हैं। लेकिन हम नहीं जानते कि बाजार में उपलब्ध एक से बढ़कर एक कीटाणुनाशक टूथपेस्ट और दंत मंजन के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ता है। एक शोध में कई ब्रांडेड टूथपेस्ट व मंजन में निकोटिन व फ्लोराइड की मात्रा खतरनाक स्तर तक पाई गई है, जो दिल के लिए खतरनाक है। यह रहस्योद्घाटन हुआ है दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (दिप्सार-यू) के शोध में। शोध के अनुसार दांतों को मोती जैसा चमकाने का दावा करने वाले दंत मंजनों व टूथपेस्ट में निकोटिन की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इस्तेमाल करने वाले इसके आदी बन सकते हैं। दिप्सार यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोजेक्ट निदेशक प्रो. एसएस अग्रवाल ने एक पत्रिका को बताया कि संस्थान ने बाजार में उपलब्ध 24 नामचीन मंजनों व टूथपेस्टों की जांच की। इसमें से 13 में निकोटिन की मात्रा खतरनाक स्तर पर पाई गई। हैरत तो यह कि इनमें निकोटिन संबंधी चेतावनी भी नहीं दी गई है। जो निकोटिन जैसी प्रतिबंधित रसायन वाले पदार्थ की बिक्री के लिए आवश्यक सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन है। जिन मंजन या टूथपेस्ट में निकोटिन पाया गया, उनमें अधिकांश मशहूर कंपनियों के उत्पाद हैं। दिप्सार के शोध से यह भी पता चला है कि कई टूथपेस्टों में फ्लोराइड की मात्रा भी मानक से ज्यादा है। जो मुंह के जरिए खून में मिलकर पूरे शरीर की क्रियाओं को प्रभावित कर देता है। ज्यादा फ्लोराइड बच्चों को मंदबुद्धि भी बना सकता है। द ओरो डेंटल के डॉ. कौशल व ज्योति ने एक मरीज द्वारा सेंसटिव दांतों के लिए पेस्ट बनाने वाली कंपनी से पूछे गए सवाल के आधार पर एक और रोचक जानकारी दी। दिल को खतरे में डाल रहे मंजन ! बाजार में बिक रहे अधिकांश मंजनों में निकोटिन की खतरनाक मात्रा सावधान :
No comments:
Post a Comment