देश के नएमुख्य न्यायाधीश जस्टिसअल्तमस
कबीर का संबंधएक रसूखदार और देश केजाने-
माने परिवार से है।
पिता औरचाचा मंत्री रहे। बहनभी हाई
कोर्ट जज हैं।जस्टिस कबीर समाज
केकमजोर वर्गों के
प्रति बेहद संवेदनशील हैं।(कमजोर वर्ग
केवल मुस्लिम)इसकी झलक उनकेनिजी जीवन
और काम मेंभी दिखती है।अल्तमस का जन्म
19जुलाई 1948 को फरीदपुर(अब बांग्लादेश में) में हुआ था। परिवार के कुछ लोगअब भी वहां रहते हैं। उनकेपिता जहांगीर औरचाचा हुमायूं कबीरकोलकाता में बस गए।पिता ट्रेड
यूनियन लीडरथे। 1967 में पश्चिम
बंगालकी पहली गैर-कांग्रेसी सरकार में
वेमंत्री रहे। चाचा कईदफा केंद्रीय
मंत्री रहे।अल्तमस की सगी बहनलैला पूर्व
केंद्रीयमंत्री जॉर्ज
फर्नांडीजकी पत्नी हैं, लेकिनयुवा अल्तमस
का झुकावकानून की ओर था।1973 से
उन्होंने वकालतशुरू की।
इसी दौरानअपनेघर के ठीक नीचे
रहनेवाली मीना से उन्हें प्रेमहुआ। वह
कैथोलिक ईसाई
थी। दोनों ने पहले चर्च मेंशादी की फिर
निकाह किया।
No comments:
Post a Comment