Tuesday, October 2, 2012

लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्म दिवस पर शत् शत् नमन


जब लाल बहादुर शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और घर आकर अपनी मां के चरण छुए तो उनकी माँ ने इतना कहा- "नन्हें, मैं चाहती हूं भले ही तुम्हें कुछ हो जाए, लेकिन देश को तुम्हारे रहते कुछ नहीं होना चाहिए, लोगों की सेवा तुम्हें जी-जान से करनी है, बिना अपनी जान की परवाह किए।"

 नमन ऐसी माँ को जिसकी कोख से देश के लाल ने जन्म लिया....!
 जय जवान, जय किसान !


No comments: