Sunday, April 7, 2013

बाप रे बाप

इधर भी 'आप', उधर भी 'आप', 'आप' के जलवे 'बाप रे बाप'। 'आप' को भाते मुल्ला-टोपी, भगवा से घबराते 'आप'। वंदे-मातरम सांप्रदायिक है, माँ भारती से कतराते 'आप'। कश्मीर में जनमत करवाते, पंडितों को भूल जाते 'आप'। लोकपाल पर अन्शन करते, और फ़िर पलटी खाते 'आप'। देश की जनता भोली-भाली, इसको मूर्ख बनाते 'आप'। इधर भी 'आप', उधर भी 'आप', 'आप' के जलवे 'बाप रे बाप'

No comments: